रांची: राजधानी रांची में अगले महीने मार्च के पहले सप्ताह में प्रस्तावित जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक के मद्देनजर तैयारियां चरम पर हैं। सड़कों के डिवाइडर से लेकर सड़कों के किनारे की दीवारों की भी आकर्षक साज-सज्जा चल रही है।
इधर, आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) ने होटल रेडिसन ब्लू में गुरुवार को मॉक ड्रिल किया। एटीएस के एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि रांची में जी-20 समिट की बैठक के मद्देनजर सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए झारखंड एटीएस के कमांडो ने होटल रेडिशन ब्लू में मॉकड्रिल की कार्रवाई की। मॉक ड्रिल के दौरान बंधक बनाये हुए व्यक्तियों को आधुनिक हथियारों से लैस हीट टीम ने अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए रिहा कराया। इस अभ्यास में अत्याधुनिक उपकरणों की तैनाती की गई थी।
ये भी पढ़िए….