नई दिल्ली/हजारीबाग। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को देश में लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। हजारीबाग लोकसभा सीट से सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातर दो बार के विधायक मनीष जायसवाल को टिकट दिया गया है।
पहले से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि मनीष जायसवाल हजारीबाग लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी होंगे। हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में जैसे ही विधायक मनीष जायसवाल को प्रत्याशी बनाए जाने की बात पहुंची, कई स्थानों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटीं, तो कई जगह आतिशबाजी की।
इधर जैसे ही टिकट की घोषणा हुई झंडा चौक से लेकर विधायक आवास तक मनीष जायसवाल के समर्थकों का जमावड़ा लग गया। एक-दूसरे को बधाई देते हुए कार्यकर्ता विधायक के घर पहुंच गए और उनके पिता, पत्नी और पुत्र से मिलकर खुशी का इजहार किया। विधायक के पिता ब्रजकिशोर जायसवाल की आंखें जहां खुशी से छलक उठीं, वहीं उनके पुत्र युवा करण जायसवाल समर्थकों के साथ खुशी जताने झंडा चौक पहुंच गए और जमकर आतिशबाजी की। विधायक की पत्नी निशा जायसवाल भी खुशी के मारे फूले नहीं समा रही थी, तो उनकी पुत्रवधू अवंतिका जायसवाल सहित अन्य लोग यहां पहुंचे। सभी मनीष जायसवाल के समर्थकों का मुंह मीठा करा रहे थे। पूरे परिवार ने एक स्वर में कहा कि मनीष जायसवाल के द्वारा शिद्दत से की गई मेहनत का प्रतिफल है कि उन्हें सांसद का टिकट बीजेपीसे मिला।
मनीष जायसवाल के परिवार, समर्थक और बीजेपी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने मनीष जायसवाल को सासंद का टिकट देने पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रति धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार : मनीष जायसवाल
संसदीय चुनाव में मुझ जैसे पार्टी के छोटे कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, झारखंड के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी आदि का हृदय की गहराइयों से आभार। यह बात हजारीबाग से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद मनीष जायसवाल ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कही।
हजारीबाग सांसद प्रत्याशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “विकसित भारत” निर्माण की गाथा में मैं भी अपना गिलहरी योगदान दे सकूं, इसका मैं अथक प्रयास करूंगा।
ये भी पढ़िए…..