धनबाद। बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें धनबाद के निजी अशर्फी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें हैदराबाद रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि विधायक ढुल्लू महतो को पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई। उनके समर्थक उन्हें आनन-फानन में लेकर अशर्फी अस्पताल पहुंचे। जानकारी मिलने पर उनके कई समर्थक और परिजन अस्पताल पहुंच गए। समर्थकों की भीड़ अस्पताल के बाहर जुट गई। समर्थक और परिजन विधायक का हाल जानने के लिए आतुर थे।
अशर्फी अस्पताल के डॉक्टर ने विधायक ढुल्लू महतो की जांच की। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें हैदराबाद के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि विधायक ढुल्लू महतो को लेकर समर्थक और परिजन हैदराबाद के लिए निकल गए हैं। समर्थक ईश्वर से जल्द विधायक के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
आठ जनवरी को भी विधायक ढुल्लू महतो की तबीयत बिगड़ी थी। उस वक्त भी उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें निचीतपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया था। परिजनों ने उस वक्त बताया था कि विधायक कोलाटीस बीमारी से ग्रसित हैं और हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चलता है।
ये भी पढ़िए……
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के तीन बंकर ध्वस्त, पांच किलो का आईईडी बरामद