बलरामपुर, अनिल गुप्ता: रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृहस्पत सिंह ने बुधवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र रामानुजगांज का विकास कार्य को निरंतर बढ़ाते हुए बलरामपुर ब्लॉक के ग्राम पिपराही में चनान नदी में पुलिया का भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित हुए। यह पुलिया कुसमी से लेकर रामानुजनगंज जाने वाले लोगों तक के लिए दूरी कम करेगी जिसमें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित धान मंडी अध्यक्ष जमुना सागर, पिपराही के सरपंच परदेसी मिंजी, विनोद तिवारी, अमरेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, बंग समाज के अध्यक्ष महोदय, इंद्रजीत दीक्षित , राजा चौबे, संजीव गुप्ता, कृष्णा सिंह, कृष्णा मंडल, छोटू दादा, सुखराम गुप्ता, हरेन मंडल, हरीशचंद्र दुबे, तैय्यब अंसारी, समीम अंसारी, अमल शाह, बीडीसी रविंद्र मंडल, अमित गुप्ता, असीम मंडल, तारकेश्वर सिंह, राजेश शाह, विनय, अंकित कुमार दुबे, देवांगन सरकार, शंकर मंडल, पार्लस केरकेट्टा वा समस्त ग्रामवासी गण उपस्थित रहें।
विधायक महोदय के क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्यों को देखकर पिपराही से 18 लोग वह अन्य ग्रामों से कई लोग 35-40 की संख्या में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया तथा कई आवेदनों को ग्राम वासियों के द्वारा दिया गया जिसे विधायक महोदय सहायता से स्वीकार किया और उन विकास कार्यों को भी पूरा कराने का आश्वासन दिया। पिपराही से ब्रजबंधा सड़क निर्माण, खुटहन पारा में आंगनबाड़ी निर्माण, पिपराही में स्कूल भवन निर्माण, पांच पांडव चबूतरा के लिए 50.000 का भी घोषणा किए।