हजारीबाग, अमित मिश्रा। रामनवमी महासमिति के पूर्व अध्यक्ष मंजीत यादव को तीन अपराधियों ने मंगलवार की सुबह बीरगांव के सिरका स्थित उसके आवास पर गोली मारी थी। अपराधियों ने इसके लिए 7 एमएम के पिस्टल का प्रयोग किया था। इस बात की पुष्टि मंजीत यादव पर हुए हमले के बाद बिखरे खून और वहां मिला कारतूस का खोखा कर रही है। पुलिस जांच के दौरान यह खोखा भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार शूटर अपाची मोटरसाइकिल से आए थे। इनमें मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति हेलमेट पहन रखा था। वहीं साथ में आए दोनों शूटर किसी प्रकार का कपड़े या हेलमेट का प्रयाेग मुंह ढकने के लिए नही किया था। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। इस मामले में मंजीत यादव की पत्नी सुनीता देवी के आवेदन पर बड़ा बाजार थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपितों में विवेक सोनी, राजू साव, गंगा साव सहित पांच पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
आठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस, आरोपित विवेक सोनी भी है शामिल
पुलिस मंजीत यादव हत्याकांड में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस हिरासत में विवेक सोनी, गंगा साव, रामा सोनी सहित अन्य हैं। जानकारी के अनुसार मंजीत की पत्नी ने स्पष्ट रुप से विवेक सोनी, रामा सोनी, गंगा साव सहित अन्य का नाम बताकर इनके द्वारा धमकी दिए जाने की बात कहीं थी। प्राथमिकी में भी इन आरोपितों का नाम दर्ज है। वहीं दूसरी ओर घटना के दूसरे दिन भी मंजीत यादव की हत्या और पूरा प्रकरण चर्चा में रहा। शहर में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। लोगों का कहना था कि अगर इन लोगों पर अंकुश नहीं लगेगा तो हजारीबाग शहर भी बदनाम हो जाएगा। हजारीबाग में पूर्व में भी कई हत्याएं जमीन को लेकर हो चुकी हैं। मंजीत यादव की हत्या ने एक बार फिर शहर को हिला कर रख दिया है।
डर और चिंता के साए में परिजन
घटना के बाद पत्नी सुनीता देवी ने स्पष्ट तौर पर हत्यारों का नाम बताया था, नाम के आलोक में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है। परिजनों का आरोप है कि कहीं हत्याकांड में शामिल लोग छूट न जाएं। शंका जताई जा रही है कि आरोपितों का पुलिस से बढ़िया संबंध था, वहीं मंजीत यादव का जमीन कारोबार को लेकर कई लोगों से दुश्मनी थी और मामला भी दर्ज हैं। ऐसे में अपराधी बताकर कहीं मामले में जांच की जल्दबाजी न हो। इस बात को लेकर पूरा परिवार भयभीत है।