रांची: मेन रोड के ऑपोजिट डेली मार्केट के सामने कपड़े का भव्य शोरूम मंगलदीप वबालाजी एथेनिक्स है. इसमें कपड़ों का एक से एक कलेक्शन सभी वर्गों के लिए उपलब्ध है. इस दुकान में सारे पुरुष, महिलाएं, लड़कियां, लड़के एवं बच्चों का हर रेंज और हर टाइप के नए से नए कलेक्शन ग्राहकों के डिमांड पर उपलब्ध होता रहता है. जींस, एथेनिक गाउन, टॉप सारे एक से एक कलेक्शन आपको यहां मिलेंगे. महेंद्र जैन ने बताया कि हम लोग तत्पर रहते हैं कि हमारे जो भी कस्टमर हैं, ग्राहक हैं उन को क्या-क्या पसंद है. उस टाइप की चीज हम लोग यहां प्रस्तुत करते हैं और हर समय कुछ नई नई चीजें, नए नए कलेक्शन पेश करते रहते हैं. जिससे ग्राहक को एक जगह पर एक स्थान पर सारे चीज मिल जाती हैं. बालाजी एथिनिक्स के जितेंद्र जैन ने बताया कि सूट, शेरवानी, पैंट-शर्ट, जींस, टॉप, कुर्ता-पायजामा, बन्डी, वेडिंग कलेक्शन बालाजी में नई नई कलेक्शन उपलब्ध रहती है. त्यौहार में कुछ नया पेश करने का इनमें जज्बा रहता है व मिलता रहता है. अब झारखंड के ग्राहकों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ग्राहक की अभी क्या डिमांड है उस पर वह हमेशा ध्यान मे रखते हैं और उसे पूरा करते हैं. उन्होंने कहा ग्राहक की संतुष्टि उनकी संतुष्टि है. मुस्लिम धर्म में ईद को सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इसको लेकर दुकानों में खरीदारी बढ़ गई है. इस बीच इस त्योहार को देखते हुए मुस्लिम भाइयों के लिए खास कलेक्शन भी यहां पर उपलब्ध कराया गया है.
ये भी पढ़िए….
Balrampur: रेलवे टिकट घर की मांग को लेकर सभापति ने सांसद को लिखा पत्र