रमकंडा। गढ़वा और लातेहार में चार लोगों की जान ले चुके आदमखोर तेंदुए की तलाश में हैदराबाद से आए शूटर शफत अली खान की टीम तीन दिनों से जुटी हुई है। शनिवार को भी टीम जंगल में तेंदुए की तलाश करती रही। इसी बीच तेंदुए ने रमकंडा थाना क्षेत्र के झगुआही टोला में एक युवक पर हमला कर दिया। युवक इस हमले में बाल-बाल बचा। तेंदुए के हमले की यह घटना रात आठ बजे की है। गांव वालों के अनुसार, 30 वर्षीय युवक दिलावर सिंह किसी काम से अपने घर से बाहर निकला था। इसी बीच तेंदुए ने उसपर झपट्टा मारकर हमला कर दिया। आसपास हो रहे तेंदुए के हमले के कारण पहले से ही सतर्क दिलावर सिंह ने डंडा उठाया और चिल्लाने लगा। तब तक कई ग्रामीण वहां जमा हो गए
इस बीच तेंदुआ वहां से जंगल की ओर भाग गया। वनपाल धीरेंद्र कुमार चौबे और शूटर शफत अली खान की टीम के सदस्यों ने बताया कि तेंदुआ फुर्तीला शिकारी प्रवृति के होने के कारण तेजी से अपना लोकेशन बदल लेता है। एक घंटे में वह पांच किलोमीटर की दूरी तय कर लेताा है। दो दिन पहले भंडरिया के जिस इलाके में तेंदुआ देखा गया था, शिकारियों की टीम उसे वहीं ढूंढ रही थी, जबकि तेंदुआ वहां से 20 किलोमीटर दूर रमना के इलाके में पहुंच गया। अब रमना इलाके में तेंदुए की मौजूदगी को देखते हुए टीम नए सिरे से रणनीति बनाकर तेंदुओ को पकड़ने का अभियान चलाएगी।
इस बीच तेंदुए के हमले की घटना को लेकर ग्रामीण डरे रहे। तेंदुआ इतनी तेजी से ठिकाना बदल रहा है कि गुरुवार की रात उसे जरही के जंगलों में देखा गया, लेकिन इसके अगले ही दिन उसे रमकंडा में देखे जाने की बात ग्रामीणों ने कही। कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को शुक्रवार शाम रोदो गांव में देखने का दावा किया है। इन सूचनाओं के आधार पर शूटर शफत अली की टीम गुरुवार शाम से ही रमकंडा और भंडरिया के जंगलों में तेंदुआ की तलाश दिन-रात चल रही है।
ये भी पढ़िए….