कोडरमा, अरुण सूद: जिला कोडरमा में केटीपीपीएस पावर प्लांट होने के बावजूद कोडरमा की जनता बिजली के लिए हाहाकार मचा रही है. बिजली नहीं मिलने से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है. गर्मी में बिजली-पानी की आपूर्ति कम होने के कारण जनता के बीच काफी रोष है. लोगों ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री बनाया है लेकिन हेमंत सरकार अपनी जवाबदेही को पूरा नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री अपनी जवाबदेही को समझें. उपरोक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी ने अपने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है, आगे उन्होंने लिखा है कि जनता का त्राहिमाम संदेश भी हेमंत को असर नहीं कर रहा है. अफसोस इस बात की है कि सारी जवाबदेही सिर्फ जनता पर ही छोड़ दी जाती है. जनता बिल भर सकती है परंतु जनता को बिजली चाहिए, जनता को पानी चाहिए और क्या हर काम के लिए आंदोलन होने पर ही सरकार नींद से जागेगी. यह उचित नहीं है.
आगे उन्होंने कहा कोडरमा में इन दिनों 3 से 4 घंटे बिजली बमुश्किल मिल जाए तो कोडरमा की जनता खासकर झुमरीतिलैया के लोग सौभाग्यवान समझ रहे हैं. घर की इनवर्टर फेल हो रही हैं. गर्मी बढ़ रही है. एक तो उमस भरी गर्मी ऊपर से बिजली की कटौती लोगों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा है. बिजली नहीं मिलने से जीना दूभर हो गया है. भाजपा जिला अध्यक्ष होने के नाते मैं नितेश चंद्रवंशी मुख्यमंत्री, प्रशासनिक अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से मांग करता हूं कि इस पर तत्काल उचित कदम उठाएं.
ये भी पढ़िए…..
Koderma: प्रथम प्रधानमंत्री पं नेहरू के पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धांजलि