झुमरी तिलैया (अरुण सूद)। केटीपीएस में 500 मेगा वाट बिजली उत्पादन बंद होने का प्रभाव शहर की बिजली व्यवस्था पर देखने को मिल रहा है। जिसके कारण शहर को प्रत्येक दो घंटे पर बिजली आपूर्ति हो रही है। आसान भाषा में समझे तो, दो घंटे बिजली रहती है, फिर दो घंटे आपूर्ति बंद रह रही है।
इस बारे में विभागीय कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि केटीपीएस के अनुसार जेएसइबी को फिलवक्त मात्र 12 घंटे बिजली की आपूर्ति हो पा रही है। इसी में रोटेशन के आधार पर क्षेत्रों में आपूर्ति की जा रही है।
दुरुस्त होने में 5-6 दिन लगने की उम्मीद
आगे उन्होंने कहां यह व्यवस्था दुरुस्त होने में अभी पांच से छह दिन लगने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि फरवरी के अंत और मार्च महीने में बिजली की आपूर्ति गड़बड़ होने से राजस्व वसूली पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब केटीपीएस द्वारा आपूर्ति सामान्य हो जाएगी, तो जिले में भी बिजली की आपूर्ति पहले की तरह की जाएगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से बिजली की चोरी नहीं करने और समय पर बकाए बिलों का भुगतान करने की जरूरत बताई है।

ये भी पढ़िए….
छत्तीसगढ़ के इस गांव में होती है दानव की पूजा, जानिए लोगों की क्या है मान्यता
