कोडरमा, अरुण सूद: शनिवार को कमल किशोर सौन, संयुक्त सचिव, मिनिस्ट्री आफ लेबर एंड इम्प्लॉइमेंट, भारत सरकार द्वारा जयनगर प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जल शक्ति अभियान (कैच द रेन)2023 अभियान के तहत पंचायत पिपचो में अमृत सरोवर का निर्माण (मरडीहा आहार का जीर्णोद्धार) का निरीक्षण किए. इसके साथ ही जल शक्ति अभियान के तहत डंडाडीह पंचायत के पहाड़ी मंदिर के पास मनरेगा द्वारा जल संरक्षण के विभिन्न योजनाओं का निर्माण का निरीक्षण किए.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि इस स्थल को मनरेगा पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें दो एरिया आम बागवानी, लीनियर पौधरोपण, एलबीएस चार यूनिट, डोभा, टीसीबी, फार्म बंड का कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही संयुक्त सचिव द्वारा फीता काटकर व पूजा करके मनरेगा पार्क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया, साथ ही आम बागवानी योजना की शुरुआत पौधा लगाकर किये. संयुक्त सचिव ने कहा कि इस पहाड़ यानी मनरेगा पाक स्थल को पूरा हरा भरा कर दें. यहां पर कई तरह की सुविधाएं हैं. इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जा सकेगा, जिससे आसपास के ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा.
मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीणा, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुणा, अंचल अधिकारी कोडरमा अनिल कुमार व अन्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़िए…..
Koderma: जनता की त्राहिमाम संदेश भी हेमंत सरकार को नींद से नहीं जगा पाई : नितेश चंद्रवंशी