कोडरमा, अरुण सूद। गुरुवार को समाहरणालय परिसर से बीमा जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इसके अभियान के लिए उपायुक्त मेघा भारद्वाज, उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अग्रणी जिला प्रबंधक निवास कुमार, बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक वीमल झा एवं बीमा कंपनी के हजारीबाग आंचलिक प्रमुख दीपांकर भट्टाचार्य द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये जागरूकता अभियान बैंक ऑफ इंडिया के बीमा कंपनी एस यू डी लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा आयोजित किया गया है, ये जागरूकता अभियान कोडरमा जिले के तीस गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को बीमा से संबंधित जानकारी देंगे।
इस मौके पर उपायुक्त महोदया द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के हीरोडीह शाखा के प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लाभुक सविता देवी (nominee) को 2 लाख का चेक दिया गया । उपायुक्त ने सभी कोडरमा वासी से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जुड़ने का आग्रह किया एवम उन्होंने बताया कि इस योजना से मात्र 20 रुपए सालाना प्रीमियम से 2 लाख का दुर्घटना बीमा एवम 436 रुपए सालाना प्रीमियम में किसी भी तरह के मृत्यु के उपरांत नामित व्यक्ति को 2 लाख का लाभ मील सकता है, साथ ही उन्होंने सभी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना जोड़ने का निर्देश दिया। अग्रणी जिला प्रबंधक निवास कुमार ने बताया कि राज्य भर में समूह की महिला को बीमा से जोड़ने एवम दावा भुगतान में पूरे प्रदेश में कोडरमा जिला पहले स्थान पर है और जिले के प्रति व्यक्ति को ये सुविधा देने के लिए बैंक ऑफ इंडिया प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया के बीमा कंपनी से प्रकाश मिश्र, हीरोडीह के शाखा प्रबंधक सन्नी कुमार एवम जिला कार्यक्रम प्रबंधक(JSLPS) जेवियर एक्का, प्रतीक कुमार इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।