कोडरमा, अरुण सूद। सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिले में संचालित मिजील रूबेला वैक्सीनेशन कार्यक्रम की समीक्षा की गयी।मौके पर जिले में चल रहे खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए जिला आरसीएच पदाधिकारी, डाॅ मनोज कुमार ने बताया कि कोडरमा जिला में खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान चलाकर 09 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों व अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा खसरा और रूबेला का टीका लगाया जा रहा है। विदित हो की इस अभियान मे कुल 275415 बच्चों को टिका लगाने का लक्ष्य रखा गया है एवं अब तक कुल 61794 बच्चों को टीका लगाया जा चुका है।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा डब्लूएचओ तथा यूनिसेफ़ की टीम द्वारा भी लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है। खसरा और रूबेला से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए यह अतिरिक्त खुराक अति आवश्यक है ।इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेश पंडित, डॉक्टर विकास चंद्रा तथा अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।
ये भी पढ़िए….