हजारीबाग : हजारीबाग जिले के केरेडारी में ठगी का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल एक युवक लोगों से उसका काम कराने के नाम पर ठगी कर रहा है और वह खुद को पत्रकार बता रहा है. वह प्रदीप साव का बेटा और मंगल साव का नाती बताया जाता है. युवक जागेश्वर कुमार की ओर से केरेडारी में किए गए दो कारनामे का खुलासा हुआ है. एक मामले में जागेश्वर ने बारियातू की गर्रीखुर्द निवासी एक वृद्धा फुड़वा देवी पति : धनी महतो से वृद्धापेंशन दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए की ठगी की है. वहीं उसी गांव के बैजनाथ राणा की मां पतवा देवी के मृत्यु हो जाने पर फर्जी तरीके से मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर देने की एवज में 10 हजार रुपए ऐंठ लिए. ऐसे कई लाभुकों को अन्य काम के बदले उसने ठगी का शिकार बनाया है.
लैपटॉप लेकर घूमता है युवक और अंगूठा लगा खाते से निकाल लेता है पैसे
केरेडारी के धनी महतो कहते हैं कि युवक जागेश्वर लैपटॉप लेकर घूमता है और लाभुक का अंगूठा लगाकर खाते से उसके पैसे निकाल लेता है. कई मामलों में उसने ऐसे ही लाभुकों के खाते से पैसे उड़ाए.
एसपी ने दी थी जानकारी, लोगों को किया था मना
एसपी मनोज रतन चौथे ने भी ऐसे युवक के बारे में लोगों को चेतावनी दी थी कि उसके झांसे में नहीं आएं. युवक लैपटॉप लेकर घूमता है और लोगों को झांसे में लेकर उनके पैसे उड़ा ले जाता है. इधर केरेडारी थाना प्रभारी साधनचंद गोराय ने बताया कि ठगी से संबंधित आवेदन आया है. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई है. पुलिस युवक की तलाश में जुटी है.