गुमला, (हि.स.)। गुरदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के समीप शनिवार की रात एक हुंडई क्रेटा कार अनियंत्रित होकर 300 फीट नीचे गहरी खाई में गिर पड़ी। इस हादसे में बरियातु रांची निवासी 35 वर्षीय युवक मोहम्मद शहबाज रिजवी उर्फ कैफ के माथे पर गंभीर चोट लगी और उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। कार चालक सारिक खान का दाहिना पैर टूट गया। कार में सवार फरदीन खान (18 ) व सैयद शादाब (19) को हल्की चोटें लगी हैं।
सैयद का कहना था कि वे लोग रांची बरियातू के रहने वाले हैं। शनिवार शाम सभी लोग क्रेटा कार से नेतरहाट घूमने जा रहे थे। नेतरहाट घाटी में तीखा मोड़ होने के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी। घटना के बाद फरदीन व शादाब बड़ी मुश्किल से 300 फीट गहरी खाई से निकल कर सड़क तक पहुंचे और राहगीरों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची गुरदारी पुलिस और सीआरपीएफ 158 बटालियन ने रात 10:30 बजे से देर रात 2:00 बजे तक बचाव कार्य चलाकर मृतक एवं घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशनपुर पहुंचाया।
ये भी पढ़िए……
Jharkhand: रांची में दुर्गा पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की लगीं लंबी कतारें