रांची: रांची विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह का आयोजन आज मंगलवार को मोरहाबादी में किया गया. दीक्षांत समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि रहे. इस समारोह के लिए भव्य आयोजन किया गया था. विश्व विद्यालय राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया.पहली बार समारोह का लाइव प्रसारण किया गया. समारोह का सीधा प्रसारण सुबह 10 बजे से किया गया. प्रसारण के जरिये डिग्री और गोल्ड मेडल लेने वाले विद्यार्थियों के परिवार और अन्य लोगों ने घर से ही समारोह का आनंद लिया.
बता दें, दीक्षांत समारोह में 29,000 से भी ज्यादा डिग्रियों का वितरण किया गया. 65 टॉपर्स के बीच 81 गोल्ड मेडल का वितरण किया गया. रांची यूनिवर्सिटी में पहली बार डेंटल सर्जरी विभाग में भी गोल्ड मेडल दिया गया. रांची यूनिवर्सिटी के इस दीक्षांत समारोह में इस बार ओवरऑल बेस्ट मास्टर डिग्री (जेनरल कोर्स) का अवार्ड डोरंडा कॉलेज की जयश्री महतो और ओवरऑल बेस्ट ग्रेजुएट (जेनरल कोर्स) का अवार्ड निर्मला कॉलेज की सोनी कुमारी को मिला. 81 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिया गया. समारोह में 2859 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई.
ये भी पढ़िए….