रांची : नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों ने बुधवार को झारखंड बंद बुलाया है। सुबह साढ़े आठ बजे ही अलग-अलग इलाकों में बंद समर्थक निकले और बंद करना शुरू कर दिया. रांची के मोरहाबादी मैदान में लगने वाली साप्ताहिक बाजार पहुंचे बंद समर्थकों ने बंद करना शुरू कर दिया. हालांकि सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने इन्हें खदेड़ दिया.
बंद को सफल बनाने के लिए युवा सड़क पर उतरकर दुकान और हाट बाजार को बंद कराना शुरू कर दिया है. इधर, बंद के मद्देनजर पूरे राज्य में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये है. पुलिस मुख्यालय ने भी सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है. बंद को लेकर रांची, बोकारो और धनबाद के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गयी है. बंद समर्थकों से निपटने के लिए 5000 से अधिक जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों ने जवानों को बंद से निपटने के लिए ब्रीफिंग भी की. एक दिन पहले छात्र संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला था.
नियोजन नीति 60:40 का विरोध कर रहे छात्र, हुई थी लाठीचार्ज
आंदोलनरत छात्र झारखंड नियोजन नीति 60: 40 का विरोध कर रहे हैं. विरोध में छात्र संगठनों का 72 घंटे का आंदोलन सोमवार से ही शुरू है. 17 अप्रैल को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं सीएम आवास घेरने पहुंचे थे. इस दौरान वे कांके रोड राम के मंदिर के पास बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश की. लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस ने उनको रोकने के लिए लाठीचार्ज किया. इसमें कई छात्र घायल हो गये थे. किसी का सिर फटा तो किसी के पीठ और पैर में चोट लगा. सड़क पर पुलिस और छात्रों के बीच नोंकझोक देखी गयी. पुलिस के बल प्रयोग करने के बाद छात्र पीछे हटे.
ये भी पढ़िए…..
Bollywood News: अधूरा रह गया सतीश कौशिक का सलमान खान से किया वो वादा