रांची। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में जमीनी काम नदारद हैं और जनता के सवाल गुम। प्रचार-प्रसार और दिखावे में सरकार जुटी है। सिस्टम बेपटरी है। वर्तमान व्यवस्था को बदलने के लिए सकारात्मक विचारों वाले नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना होगा।
सुदेश महतो सोमवार को हरमू स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गुमला जिला से आए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कई जनप्रतिनिधियों ने अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी का दामन थामा।
आजसू प्रमुख ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से सरकार काम नहीं सिर्फ प्रचार कर रही है। स्कूली बच्चों को कार्यक्रम स्थल पर बुला कर उनकी तस्वीर खिंची जा रही है इसके चलते उनकी पढ़ाई बाधित हो रही, यह काम उनके विद्यालय में भी किया जा सकता है। पीडीएस सिस्टम के तहत राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ रहा है, जिससे गरीब लोगों को उनके हक का राशन नहीं मिल पा रहा है। लोग अपनी समस्या को लेकर लाइन में लगे हैं लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है। जबकि राज्य की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की आवश्यकता है। शासन जनता के लिए होता है। यहां शासन अपने हितों के लिए राजशाही में बदल दिया गया है।
पार्टी में शामिल हुए सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए महतो ने कहा कि गुमला के ऐतिहासिक धरती से आए आप सभी कार्यकर्ताओं का आजसू पार्टी में स्वागत है। राज्य की जनता का पार्टी से कनेक्शन बढ़ा है जिसका परिणाम है कि आज राज्य के हर हिस्से से लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। जवाबदेह राजनीति नहीं होने के कारण गुमला आज भी पिछड़ा हुआ है। युवाओं में प्रतिभा होने के बावजूद होने होने अपनी प्रतिभा को दिखाने और निखारने का अवसर नहीं मिल पा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज राज्य सरकार के ढुलमुल रवैया के चलते पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र का विकास करने का उचित अवसर नहीं मिल पा रहा है। मुख्यालय से अधिक पंच और पंचायत को मजबूत करना हमारा लक्ष्य है। राज्य की अपेक्षा को पूरा करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है। बदलाव के लिए काम करने वाले लोगों की आवश्यकता है। मिलन समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता देवशरण भगत, गुमला जिला अध्यक्ष दिलीप नाथ साहू, बोनी फास कुजूर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इन्होंने ली सदस्यता: पूर्व कांग्रेस जिला सचिव कमला सिंह, जेएमएम पंचायत पदाधिकारी विजय दास, महेश्वर बेंगा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी, मुखिया सीताराम, उपमुखिया राजू मुंडा, पंचायत समिति सदस्य अरबिंद एक्का, मकसिमा केरकेट्टा सहित कई लोगों ने आजसू पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
ये भी पढ़िए……