रांची: सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं. इस संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराना चाहिए था. पर उन्होंने उद्घाटन तो दूर की बात उन्हें बुलाना भी जरूरी नहीं समझा. कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस रवैये को तानाशाह बताया. इस रवैये का कांग्रेस विरोध कर रही है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दिल्ली मुख्यालय के साथ ही विभिन्न राज्यों के मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर विरोध कर रही है. आज झारखंड प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी बिरसा चौक में धरने पर बैठे हुए हैं.
पीएम मोदी का तानाशाही रवैया: कांग्रेस
जहां अपनी बात रखते हुए नेताओं ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तानाशाही रवैया है. इसे हिटलरशाही बताया. आज चल रहे धरने में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता एवं मंत्री आलमगीर आलम, राजीव रंजन प्रसाद, रवींद्र सिंह, राकेश सिन्हा, राकेश किरण, अमूल्य नीरज खलखो, चंद्रकांत शुक्ला, शमशेर आलम, कुमार राजा सहित कई नेता और कांग्रेसी उपस्थित हैं.
राष्ट्रपति को नहीं बुलाना लोकतंत्र के लिए घातक
आगे नेताओं ने कहा कि देश के संवैधानिक प्रमुख, सेना प्रमुख और संसद के दोनों सदनों को संबोधित करने वाली राष्ट्रपति को नहीं बुलाना. उनसे उद्घाटन नहीं कराना. पूरी तरह से तानाशाही रवैया है. यह लोकतंत्र के लिए बहुत ही घातक है. यह संवैधानिक संस्थानों को खत्म करने की साजिश है. जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. विपक्ष के बार-बार आग्रह, मांग और निवेदन के बाद भी भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी एक नहीं सुनी. आज देश का लोकतंत्र खतरे में है. इसे बचाना कांग्रेस का दायित्व है.
देश कि जनता राष्ट्रपति के अपमान को कभी नहीं भूलेगी
धरना पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी कभी इस बात पर आपत्ति नहीं कर रही है कि संसद भवन का पीएम नरेंद्र मोदी क्यों उद्घाटन कर रहे हैं. कांग्रेस सहित विपक्ष को आपत्ति इस बात की है कि दिल्ली में मौजूद राष्ट्रपति से उद्घाटन करना तो दूर की बात निमंत्रण देना भी उचित नहीं समझा. राजेश ठाकुर ने कहा कि चार्टेड प्लेन से पंडित और पुजारी मंगवाए गए पर संवैधानिक प्रमुख राष्ट्रपति को उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाया गया. यह कैसी जिद और कैसी नयी परंपरा की शुरूआत है. देश की जनता राष्ट्रपति के इस अपमान को कभी भूल नहीं पायेगी.
ये भी पढ़िए…..
Koderma: संयुक्त सचिव द्वारा फीता काटकर मनरेगा पार्क का उद्घाटन किया गया