रांची (Jharkhand Floor Test 2024)। चम्पाई सोरेन के द्वारा विश्वास मत हासिल करने पर अपनी प्रतिक्रिया में संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी झारखंड/छत्तीसगढ़ विजय शंकर नायक ने कहा कि विश्वास मत हासिल करना लोकतंत्र की हत्या एंव झारखंड में संविधान का गला घोटने वाली भारतीय जनता पार्टी करारा जवाब मिला है। इन्होने यह भी कहा कि झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन ने विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर 47 विधायकों के समर्थन के साथ फ्लोर टेस्ट में जीतकर विश्वास मत प्रस्ताव के पक्ष में 47 वोट लाकर यह शाबित कर दिया कि भले ही भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय सरकार एंव राज्यपाल के समर्थन से झारखंड की सरकार को गिराने का षड्यंत्र रच ले मगर उनका सपना पूरा नहीं होगा और आज सदन में इसका भाजपा को करारा जवाब मिल गया है। (Jharkhand Floor Test 2024)
Jharkhand Floor Test 2024: खाली पड़े पदों पर जल्द हो बहाली: नायक
नायक ने चंपई सोरेन को बधाई देते हुए कहा कि वे झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज के हितों की रक्षा करें और तुरंत उनके जो पूर्ववर्ती जायज मांगे है खतियान आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति, सीएनटी एसपीटी एक्ट को सख्ती से लागू करना पेसा एक्ट को हुबहु लागू कर तथा जातीय जनगणना कर नए सिरे से आरक्षण में वृद्धि करना, विशेष अभियान चलाकर संपूर्ण खाली पड़े पदों पर अविलंब नियुक्ति करना, इन सभी मांगों को पूरा करें ताकि झारखंड के दलित आदिवासी मूलवासी समाज के सपने जो इस सरकार से थे वह पूरा हो सके। (Jharkhand Floor Test 2024)
ये भी पढ़िए………..
Lord Sheetal Nath: जैन समाज की महिलाओं ने इटखोरी में किए शीतल नाथ भगवान के दर्शन