रांची (Jharkhand Board Exam 2024)। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की वार्षिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयी। इस परीक्षा में मैट्रिक में 4,21,678 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 3,44,822 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। कुल 7,66,500 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जहां मैट्रिक परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को 09:45 में अंदर जाने की अनुमति दी गयी और परीक्षा दोपहर एक बजे समाप्त हुई। (Jharkhand Board Exam 2024)
Jharkhand Board Exam 2024: 26 फरवरी को खत्म हो रही है दोनों परीक्षाएं
इंटर परीक्षार्थियों को दोपहर 1:45 में परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति मिली जबकि परीक्षा पांच बजे समाप्त हुई। परीक्षा के पहले दिन मैट्रिक और इंटर में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुई। मैट्रिक परीक्षा के लिए 1238 और इंटर के लिए 740 केन्द्र बनाए गये हैं। 26 फरवरी को दोनों परीक्षा की अंतिम तारीख है। 26 फरवरी को मैट्रिक में अंग्रेजी विषय की और इंटरमीडिएट में राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा होगी। (Jharkhand Board Exam 2024)
ये भी पढ़िए…………