कोडरमा, अरुण सूद। गत दिनों सड़क सुरक्षा समिति की संपन्न हुई बैठक में बिना परमिट, बिना लाईसेंस, बिना फिटनेस, बिना इंसोरेंस और शराब पीकर वाहन चलाने की बात सामने आई थी, साथ ही साथ शराब पीकर वाहन चलाने से सड़क हादसे हो रही है, इसकी रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा के तहत वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
मंगलवार की देर रात को अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान बिना परमिट, बिना लाईसेंस, बिना फिटनेस, बिना इंसोरेंस, शराब पीकर वाहन चलाने, प्रेशर हॉर्न के साथ वाहन चलाने और वाहन में अतिरिक्त स्थान निकाल देने को लेकर जांच की गयी। जिसपर बिना परमिट, बिना फिटनेस, बिना इंसोरेंस, वाहन में अतिरिक्त स्थान निकाल देने के एवज पर 7 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया और दो वाहनों पर शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर कार्रवाई की गयी, साथ ही उस पर जुर्माना भी लगाया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने से आते हादसे हो रहे हैं, इसकी रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने आमजनों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन न चलायें। लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग सड़क सुरक्षा के बारे में जानें। उन्होंने कहा कि वाहन चेकिंग अभियान नियमित जारी रहेगा। मोटर अधिनियम धाराओं को उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। वाहन जांच अभियान के दौरान जिला खनन पदाधिकारी दारोगा राय, जिला परिवहन पदाधिकारी और सड़क सुरक्षा दल की टीम मौजूद रहे।