पीलीभीत। तराई के जिले में इस बार मानसून ठिठक गया है। जुलाई और अगस्त के महीनों में औसत से काफी कम वर्षा हुई। मौसम विभाग की मानें तो सितंबर का पहला सप्ताह सूखा रहने के आसार हैं। सावन के अंतिम दिन आसमान पूरी तरह साफ होने से धूप में काफी तेजी रही।
गुरुवार को भी आसमान पूरी तरह साफ होने के कारण सुबह से ही धूप में तेजी महसूस की गई। दिन चढ़ने के साथ ही उमस भरी गर्मी बढ़़ने लगी। पिछले तीन दिनों से मौसम का ऐसा ही मिजाज रहा है। पिछले साल अगस्त के महीने में 200 मिलीमीटर से अधिक वर्षा हुई थी लेकिन इस बार लगभग 125 मिमी ही वर्षा हो सकी। जुलाई में तो वर्षा और भी कम रही।
राजकीय कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका ने पंतनगर स्थित कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के हवाले से जानकारी दी कि फिलहाल अगले कई दिनों तक बरसात होने की संभावना नहीं है। इस बीच अधिकतम तापमान 36 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है। इससे उमस भरी गर्मी बढ़ेगी। साथ ही किसानों को धान और गन्ना जैसी फसलों की सिंचाई पर अतिरिक्त खर्च करना पड़ेगा।