कोडरमा (अरुण सूद)। अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार मीना की अध्यक्षता में फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन करने हेतु बैठक आहूत किया गया। बैठक में नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच के पदाधिकारी व कर्मी शामिल हुए। अनुमंडल पदाधिकारी ने नगर परिषद् झुमरी तिलैया, नगर पंचायत कोडरमा/डोमचांच को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत व्यावसयिक भवन, अस्पताल, विद्यालय, फैक्ट्री, आवासीय भवन, होटल इत्यादि का फायर सेफ्टी ऑडिट करना सुनिश्चित करेंगे। भवन में लगे अग्नि सुरक्षा उपकरण, बेसमेंट, सीडी आदि की जांच करें। इस प्रक्रिया को अगले 15 दिनों के अंदर पूर्ण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी ने जिन अस्पतालों में फायर एडभाईजरी प्राप्त नहीं किया है, वे सभी अस्पताल फायर एडभाईजरी यथाशीघ्र प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के भवनों में फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन हेतु अग्नि सुरक्षा सलाह एवं अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करें।
अग्नि सुरक्षा सलाह, अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्राप्त करेः अनुमंडल पदाधिकारी
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन सेवा से निर्गत होने वाले अग्नि सुरक्षा सलाह, अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र एवं अग्नि सुरक्षा अनापति नवीनिकरण सिंगल विंडो के माध्यम से ऑन लाइन प्राप्त किये जाते हैं। इसके लिए झारखंड सरकार के बेबसाईट http://www.advantsgejharkhand.gov.in आवेदन किया जा सकता है। प्रथम आवेदन फायर एडभाईजरी के लिए किया जाना है, जिसमें भवन/जमीन से संबंधित संपूर्ण विवरिणी, वैध भवन प्लान एवं अन्य जानकारी शामिल है।
अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने से संबंधित मोबाईल नं. 9304953425 पर संपर्क करेः एसडीएम
एसडीएम मीना ने कहा कि फायर सेफ्टी ऑडिट, फायर फाइटिंग उपकरण अधिष्ठापन हेतु अग्नि सुरक्षा सलाह एवं अग्नि सुरक्षा अनापति प्रमाण पत्र प्राप्त करने से संबंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय अधिष्ठान अग्निशाम कोडरमा के मोबाईल नं. 9304953425 पर संपर्क किया जा सकता है। मौके पर प्रशासक नगर परिषद् झुमरी तिलैया विनित, प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा जितेंद्र कुमार जैसल, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता व अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए…..