बलरामपुर, अनिल गुप्ता। बलरामपुर जिले के विकासखंड वाड्रफनगर अंतर्गत अवैध पैथोलैब एवं क्लिनिक के संचालन के संबंध में शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी (रा०) शशि चौधरी के निर्देशानुसार वाड्रफनगर तहसीलदार राजीव जेम्स कुजुर के द्वारा ग्राम चलगली में संचालित पैथोलैब एवं क्लिनिक का निरीक्षण किया गया। पैथोलैब के संचालक अजय कुशवाहा निवासी ग्राम पिपरौल के द्वारा मकान मालिक संतप्रसाद गुप्ता के किराये का मकान में पैथोलैब का संचालन किया जा रहा था। जिसकी जांच संयुक्त टीम थाना प्रभारी चलगली के.पी. सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत चलगली एवं तहसीलदार तथा बीएमओ शशांक गुप्ता के द्वारा किया गया। जांच के दौरान पैथोलैब में ताला बंद पाया गया। उक्त पैथोलैब को आगामी आदेश तक के लिए तहसीलदार के द्वारा संचालक अजय कुशवाहा का पक्ष रखने तक के लिए पैथोलैब दुकान को सील कर दिया गया है। साथ ही ग्राम चलगली में संचालित भौमिक क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्लिनिक संचालक देवाशिष भौमिक के क्लिनिक में बायोमेडिकल वेस्ट सामग्री जैसे उपयोग किया गया निडिल, बोतल व अन्य वेस्ट पाया गया। क्लिनिक का पंजीयन एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। नर्सिंग होम एक्ट के तहत पंजीयन हेतु योग्यता पर्याप्त नहीं होना पाया गया। देवाशिष भौमिक के द्वारा अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक को आगामी आदेश तक ग्राम वासियों की उपस्थिति में सील किया किया गया।
Trending
- बलरामपुर : तेंदुए की फुटप्रिंट दिखने से ग्रामीणों में दहशत, मूवमेंट ट्रैक कर रही वन विभाग की टीम
- ओडिशा के पुरी में गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, 50 से अधिक घायल
- इतिहास के पन्नों में 29 जूनः महान बल्लेबाज सचिन ने 18 साल पहले हासिल की थी बड़ी उपलब्धि
- अनुशासन एवं समग्र विकास से जिम्मेदार नागरिक बने कैडेट्स : कर्नल एंटनी हेनरी सेल्वम
- विभावि के यूसेट से दो विद्यार्थियों का नामी कंपनी में प्लेसमेंट
- मनीष जायसवाल की अनूठी पहल :29 जून से, ‘सांसद तीर्थ दर्शन-2025’ शुरू, 180 तीर्थयात्री होंगे चार धाम के लिए होंगे रवाना
- शेफाली जरीवाला के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, मुंबई पुलिस ने शुरू की जांच
- बलरामपुर : बांध टूटने से दर्जनों किसान प्रभावित, एक वर्ष बाद भी समस्या का नहीं हुआ समाधान