बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने निवास स्थान रतनपुर से बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए निकले है। इसी क्रम गुरुवार को रामानुजगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्यम मांगलिक भवन पहुंचे। इसके बाद सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे।
आपको बताते चलें कि रामानुजगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने के लिए पिछले तीन वर्षों से कावंरियों को रुकने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है जहां गुरुवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी पहुंचे और समिति के कार्यों की सराहना की।
क्षेत्र की खुशहाली और मंगलकामना की लेंगे आशीर्वाद: मंत्री
प्रेस वार्ता के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहां कि बलरामपुर की धरती में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बाबा बैद्यनाथ के दरबार में हम सभी लोग जल चढ़ाने जा रहें है। आज निवास स्थान रतनपुर से शाम को सुल्तानगंज में रुकना होगा। कल सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाकर क्षेत्र की खुशहाली और मंगलकामना के लिए आशीर्वाद लेंगे।
16 चिकित्सकों की हुई नियुक्ति: आगे उन्होंने कहा कि अभी 16 चिकित्सक जिले में नियुक्त किए गए है। और अभी कुछ विशेषज्ञ चिकित्सकों की तलाश जारी है। आने वाले समय में इन सभी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आप सभी से आग्रह है अगर विशेषज्ञ डॉक्टर मिले तो हम 24 घंटे के अंदर अपॉइंटमेंट लेटर देने के लिए तैयार है।
रामानुजगंज को मिली बड़ी सौगात: स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि डायलिसिस और ब्लड बैंक की सुविधा के लिए घोषणा करता हूं कि रामानुजगंज के 100 बिस्तारीय अस्पताल में डायलिसिस की इसकी सुविधा उपलब्ध की जाएगी और दो–तीन महीने के अंदर ब्लड बैंक की स्थापना भी की जाएगी। जिससे क्षेत्र के लोगों को इलाज कराने के लिए अब बाहर नहीं जाना होगा।
ये भी पढ़िए…….
विकास राणा लगातार तीसरी बार बने झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष