हजारीबाग, संवाददाता : बड़ा बाजार दिगंबर जैन मंदिर में तीन दिवसीय भव्य ध्वजारोहण एवं विश्व शांति महायज्ञ मंगलवार को सानंद संपन्न हुआ. मंच संचालन कर रहे मीडिया प्रभारी विजय जैन लुहाड़िया ने बताया कि हमारे जीवन में पूजा विधान आदि बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं. यह हमारे जीवन में बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि हम घर गृहस्थी के काम करने पर जो मन पर तनाव पड़ता है, मनः स्थिति का संतुलन बिगड़ने लगता है तो उसके लिए विधान के माध्यम से हम नाचते हैं गाते हैं धूम मचाते हैं और यह इसी से पॉसिबल होता है.
इसी विधान पूजन मांगलिक कार्यक्रम आदि से जब हम खुलकर नाच लेते हैं, गा लेते हैं, तो अंदर से हल्के पन की महसूस होती है. मन: स्थिति को संतुलित रखने में यह कारगार सिद्ध होता है. यह एक साइंटिफिक रीजन है. विधान उसी भक्ति का एक बड़ा रूप है, जब हम दिल खोलकर भक्ति कर लेते हैं, नाच लेते हैं, झूम लेते हैं और अपने आप को परमात्मा को समर्पित कर देते हैं तो अपने आप अहंकार का विसर्जन कर देने से टेंशन फ्री हो जाते हैं.
आगे उन्होंने कहा कि इसलिए हमेशा नगर में विधान होते रहना चाहिए. यह हमें निरोग बनाए रखने में एक बहुत बड़ा सहयोग करता है. विधान की महिमा हम यह तीन दिवसीय हुए चार विधान के माध्यम से देख चुके हैं. प्रतिष्ठाचार्य सुनील जी ने कैसे सरल भाषा में विधान की महिमा का गुणगान किया. बहुत ही सुंदर ढंग से उन्होंने हम लोगों को समझाया. सभी भक्तगण ने इसका लाभ लिया और पुण्य की संचय कराने में सहयोग रहा. इनकी मधुर वाणी और समझाने की शैली बहुत ही सरल सुंदर थी और हम सभी भक्तगण के सीधे-सीधे अपने दिल में उतर जाती है. सरस्वती पुत्र प्रतिष्ठाचार्य जी की पूरी समाज ने अभिनंदन किया और आगे आने का भी निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने तहेदिल से स्वीकार किया.
मीडिया प्रभारी विजय जैन लुहाडिया ने बताया कि संगीतकार आस्तिक जी के लिए बोलते हुए उन्होंने कहा कि संगीतकार जब तक अपनी संगीत के स्वर ध्वनिया प्रधान नहीं करते तब तक विधान में आनंद नहीं आता ,जो आनंद हमें अपेक्षित होता है. जैसे दूध अपने आप में मधुर होता है और जब उसमें चीनी की मिठास घुल जाती है तो उसकी मिठास कई गुना उस आनंद को बढ़ा देती है, जैसे हमें दूध से मिलता है. ठीक उसी तरह जैसे हम पूजा भक्ति से विधान करने से जो आनंद मिलता है वैसे ही हमारे संगीतकार आस्तिक जी चांदपुर ने अपने संगीत की मधुरता को घोल कर उसके आनंद को कई गुणा बढ़ाया.
इस विधान में चार चांद लगा दिया. इनके इस शुभ कार्य के लिए समस्त दिगंबर जैन पंचायत के सदस्यगण ने उनका आभार प्रकट किया, उनका अभिनंदन किया स्वागत किया. इन्होंने हम सभी का निमंत्रण दर्ज किया और जब भी हम इन्हें बुलाएंगे वे हमेशा हम लोगों का निमंत्रण स्वीकार करेंगे. हमारे इस आनंद में वे चार चांद अपने संगीत के माध्यम से लगाते रहेंगे. संगीतकार के साथ आए हुए ढोलक वादक, पियानो, कीबोर्ड, जो इस विधान को चार चांद लगाने में अपना सहयोग किया उन सभी का अभिनंदन और स्वागत किया गया.
वीडियो में देखिए
ये भी पढ़िए….
Balrampur: रामनवमी को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क, हुई शांति समिति की बैठक