हजारीबाग, ऑफबीट संवाददाता: रविवार को श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर बड़ा बाजार में तीन दिवसीय 26 मार्च से 28 मार्च तक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उत्तुंग शिखर पर ध्वजारोहण व मांगलिक कार्यक्रम के लिए बाहर से आए प्रतिष्ठाचार्य पंडित सुनील शास्त्री जी ” श्रवण” छिंदवाड़ा, संगीतकार आस्तिक एवं पार्टी चांदपुर व हजारीबाग के विद्वान सह प्रतिष्ठाचार्य पंडित दीपक जी शास्त्री. ये सभी मांगलिक कार्यक्रम हजारीबाग के सानिध्य में होगा. मीडिया प्रभारी विजय जैन लुहाडिया ने बताया कि विधान पूजन पाठ में भाग लेने के लिए अपना नाम सहायक मंत्री पिंटू छाबड़ा, संतोष अजमेरा, विपिन छाबड़ा व व्यवस्थापक रुपेश छाबड़ा को लिखा दे ताकि सारी व्यवस्था बनाई जा सके. मंदिर व परिसर को साज सज्जा एवं लाइट से सजाया गया है. जिसमें सहयोग हमारे युवा देव छाबड़ा व उनकी टीम लगी हुई है.
पहला दिन रविवार 26 मार्च दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे आचार्य निमंत्रण. परम पूज्य विश्व वंदनीय संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज व नगर गौरव शंका समाधान प्रणेता मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी के मंगल आशीर्वाद से व जयकारा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। प्रातः में 7:30 श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन होगा. प्रातः 8:00 बजे सकलीकरण, जाप्यानुष्ठान, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप प्रतिष्ठा, कलश स्थापना, अखंड दीप प्रज्वलन, श्री कल्याण मंदिर विधान का कार्यक्रम संपन्न होगा. आगे उन्होंने कहा कि रात्रि व संध्या में मंगलमय भव्य महाआरती व 48 दीपों से भक्तामर दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम के बाद रात्रि 8:30 पंडित सुनील जी शास्त्री, छिंदवाड़ा का मंगल प्रवचन होगा.
दूसरा दिन मंगलवार को प्रातः 7:00 श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा, नित्य नियम पूजन का कार्यक्रम प्रतिष्ठा पंडित सुनील जी शास्त्री के सानिध्य में शुरू होगा. प्रातः 8:00 बजे शांति विधान एवं वास्तु विधान का कार्यक्रम होगा वही रात्रि में महाआरती का कार्यक्रम व 48 दीपक से भक्तामर दीप प्रज्वलन व णमोकार पाठ जाप का कार्यक्रम होगा तत्पश्चात रात्रि 8:30 पंडित सुनील जी शास्त्री जी का मंगल प्रवचन होगा.
अंतिम दिन बुधवार को प्रातः 7:00 बजे से श्रीजी का अभिषेक, ऋद्धि मंत्र युक्त शांतिधारा, 81 कलशों से शिखर व ध्वजा शुद्धि व उसके पश्चात मंदिर जी के शिखर पर ध्वजा स्थापना का भव्य कार्यक्रम होगा. विश्व शांति महायज्ञ, पुण्याहवाचन, भजन का कार्यक्रम भक्ति पूर्वक सभी भक्तगण के द्वारा होगा. संध्या में 7:30 भव्य मंगलमय महाआरती, नाम सहित निरोगता प्रदायक 48 भक्तामर दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम के तत्पश्चात रात्रि 8:30 बजे पंडित सुनील शास्त्री जी का मंगल प्रवचन व पंडित दीपक शास्त्री जी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का सारांश उनके मुखारविंद से होगा. श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष धीरेन्द्र सेठी व महामंत्री पवन अजमेरा ने सभी से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ लें. मीडिया प्रभारी विजय लुहाडिया ने बताया कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के लिए लोगों में काफी उत्साह उमंग है. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा भक्ति नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रतिदिन आयोजन होगा. आयोजकों ने बताया कि भक्ति के रंग में रंगेगा हजारीबाग.
ये भी पढ़िए….
वीडियो में देखिए