गुमला। जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में शादी समारोह में भाग लेने गई नाबालिग के साथ छह युवकों ने अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मतदान के दौरान एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा दिन भर मतदाताओं को गांव से निकाल कर मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा था । मतदान समाप्त होने के बाद सभी लोग शराब का सेवन कर नशे में धुत होकर एक गांव के शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान एक नाबालिक सहेलियों के साथ शादी समारोह से वापस अपने घर जा रही थी । तभी नशापान किये हुए छह युवकों ने नाबालिग को अगवा कर एक जंगल की ओर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया । नाबालिग की सहेलियों ने घर जाकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके उपरांत गांव के लोग एकजुट होकर रात में ही उसे ढूंढने निकले।
ग्रामीणों को अपने ओर आते देख पांच युवक मौके से भाग निकले। वहीं एक युवक को ग्रामीणों ने धर दबोचा । पकड़े गए युवक को गांव लाया गया और उससे पूछताछ की गई तो उसने अन्य पांच साथियों का नाम बता दिया । इसके बाद ग्रामीण उन फरार सभी पांचों युवकों को पकड़ कर पुलिस को घटना की सूचना दी । नाबालिक के अनुसार सभी लोगों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। परिजनों ने बिशुनपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव पहुंची और गांव में बंधक बनाकर रखे गए आरोपितों को थाना लाकर पूछताछ किया जा रहा है।
ये भी पढ़िए…..