कोडरमा, अरुण सूद: जिला प्रशासन कोडरमा व इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से पिपराडीह रेलवे स्टेशन में 230वां लाइफ लाइन एक्सप्रेस प्रोजेक्ट के तहत नि: शुल्क स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुड़े हुए पैर का परिक्षण एवं सर्जरी के साथ साथ फटे होंठ का ईलाज मंगलवार से गुरुवार तक किया जाएगा. मुड़े हुए पैर का परिक्षण एवं सर्जरी के साथ साथ फटे होंठ से संबंधित क़रीब 85, मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराएं और बारी बारी से चिकित्सकों द्वारा मरीजों का ईलाज किया गया. इसके अतिरिक्त कई दिव्यांग को जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा ट्राई साइकिल व श व्हीलचेयर प्रदान किया गया. बात दें कि मंगलवार को पेडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक रजिस्ट्रेशन – 134, प्लास्टिक रजिस्ट्रेशन – 39, बीपी और सुगर जांच – 110 हुआ.
ज्ञात हो कि दांत की जांच एवं उपचार दिनांक 20 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक औऱ बी.पी व शुगर की जांच दिनांक 5 अप्रैल से 25 अप्रैल 2023 तक किया जायेगा. उपरोक्त स्वास्थ्य जांच हेतु ओ.पी.डी का समय पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 04 बजे तक निर्धारित है. किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्पलाइन नं. 9820303974 पर संपर्क किया जा सकता है.
ये भी पढ़िए…..