कोडरमा, अरुण सूद। शनिवार को श्री हंस योग साधना केन्द्र आश्रम झुमरीतिलैया के अंतर्गत श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क नेत्र एवं मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में आस-पास के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
76 लोगों ने कराई स्वास्थ की जांच: इस नि:शुल्क स्वास्थ शिविर में दूर-दराज के ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज से ही श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल में इलाज कराने के लिए लोगों का तांता लगा हुआ था। ग्रामीणों ने इस सुविधा का बढ़-चढ़कर लाभ उठाया।
मरीजों का हुआ नि:शुल्क इलाज: शिविर में नेत्र रोगियों का भी इलाज हुआ। नेत्र संबंधित कुल 50 मरीजों ने इस शिविर का लाभ उठाया। विशेषज्ञों द्वारा मरीजों की जांच कर उन्हे दवाइयां भी दी गई। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उमेश कुमार, नेत्र सहायक रूपेश कुमार और सहायक मनपुरण रवानी उपस्थित रहें।
मधुमेह के रोगियों का भी हुआ इलाज: इधर आस-पास के इलाकों से आए आए हुए 26 मरीजों का शुगर बढ़ा हुआ निकला। जिसके बाद डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिन्हा के द्वारा इन सभी मरीजों को देख कर दवाइयां दी गई।
इन लोगों की भी रहीं महत्वपूर्ण भूमिका: शिविर का सफल आयोजन में इनका भी अहम योगदान रहा। जिसमे रजिस्ट्रेशन का कार्य डॉ. राजदेव ठाकुर, शौरभ भारती, प्रथम गिरी और साधन प्रमाणिक ने किया, जबकि ब्लड प्रेशर की जांच रंजीत कुमार ने किया। निःशुल्क दवाइयों का वितरण फार्मासिस्ट कुमार देवेंद्र शरण ने किया और चश्मा वितरण का कार्य श्याम लाल ने किया।
यह विदित हो कि श्री हंस योग साधना केन्द्र झुमरीतिलैया आश्रम के अंतर्गत श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट के द्वारा जनकल्याण हेतु बारंबार चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें आस-पास के सुदूर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग लाभ उठाते हैं।
ये भी पढ़िए……
गंगा आरती में दर्शन और अध्यात्म का अनोखा संगम, ओकनी तालाब तट पर उमड़ा आस्था का सैलाब