कोडरमा, अरुण सूद। बैशाखी पर्व के शुभ अवसर श्री हंस योग साधना केन्द्र आश्रम झुमरीतिलैया के अंतर्गत श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क नेत्र, दांत एवं मधुमेह जांच चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।
चिकित्सा कैम्प में आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमे चिकित्सा कैम्प का 79 लोगों ने लाभ उठाए। कैम्प में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार तथा नेेत्र सहायक रूपेश कुमार एवं बिनोद द्वारा नेत्र संबंधित कुल 68 मरीजों का जांच हुआ।
दांत चिकित्सा कैम्प में दंत विशेषज्ञ डॉ नीलमणी कुमार एवं डॉ दिव्या सिन्हा मौजूद रहीं। जिसमे कुल 22 मरीजों का इलाज किया। वहीं मधुमेह (शुगर) लैब टेक्निशीन दिनेश प्रजापति और सहायक श्याम लाल कुमार द्वारा कुल 33 मरीजों का जांच किया गया, जिसमें 9 मरीजों का शुगर का स्तर बढ़ा हुआ मिला। डॉ सत्येन्द्र कुमार सिन्हा ने सभी मरीजों का जांच के बाद दवाइयां दी गई।
चिकित्सा कैम्प में रजिस्ट्रेशन का कार्य डॉ राजदेव ठाकुर, रंजीत कुमार, सतीश कुमार, जगनारायण रवाणी तथा श्रवण कुमार ने किया एवं ब्लड प्रेशर जांच महेश्वर किस्कू ने किया तथा निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई।
ये विदित है कि श्री हंस योग साधना केन्द्र झुमरीतिलैया आश्रम के अन्तर्गत श्री संत चैरिटेबल हॉस्पिटल ट्रस्ट द्वारा जनकल्याण हेतू बारंबार चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें आसपास के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोग लाभ उठाते हैं।
ये भी पढ़िए…..