हजारीबाग। जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के झरदाग गांव में तालाब में डूबने से एक ही परिवार के चार लड़कियों की मौत मंगलवार को हो गई। घटना के बारे में बताया गया है कि घर मे छठ हुआ था। पूजा के समापन के बाद तालाब में सफाई के लिए सभी बच्चियां गई थी। सभी बच्चियां पैर फिसलने के गहरे पानी डूब गईं।
उल्लेखनीय है कि घर से कुल छह लोग तालाब गए हुए थे। जिनमें दो सुरक्षित हैं। सुरक्षित महिलाओं ने बताया कि पहले रिकी कुमारी (16) पिता मुकेश कुमार पहले डूबी। इसके बाद पूजा (20) पिता राजू साव सीकरी बड़कागांव जो नानी घर आई थी, इसके बाद साक्षी कुमारी (16) पिता मुकेश साव, रिया (14) पिता प्रेमचंद साव डूब गई और मौके ही सभी की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है।

घटना की सूचना मिलते ही कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। इधर गांव वालों ने बताया कि मृतक के परिवार में छठ हुआ था और सभी लोग सुबह छठ घाट से घर वापस लौटे और सामग्रियों की सफाई के लिए लोग तालाब पर गए थे। इसी दौरान पैर फिसलने के कारण चार बच्चियों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़िए……..

