रांची। सीआईडी के आईजी से सेवानिवृत हुए रंजीत प्रसाद का मंगलवार देर रात अचानक दिल का दौरा पड़ने से सैम्फोर्ड अस्पताल में निधन हो गया।
बुधवार को परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रंजीत प्रसाद की छोटी बेटी लन्दन में रह कर पढ़ाई कर रही है। एक अगस्त को वह रांची आएगी। उसके बाद रंजीत प्रसाद का पार्थिव शरीर उनके आवास ले जाया जाएगा। अभी उनका पार्थिव शरीर सैम्फोर्ड अस्पताल के मोर्चरी में रखा गया। कुछ दिन पूर्व ही उनका हार्ट सर्जरी हुआ था। वह रांची के सिटी एसपी एसीबी के एसपी के पद पर रह चुके थे।
उनके निधन पर झारखंड पुलिस के कई वरीय अधिकारी डीआईजी नौशाद आलम, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, रिटायर आईपीएस हेमंत टोप्पो, रिटायर आईपीएस मदन मोहन लाल, एसीबी डीआईजी शैलेन्द्र कुमार बर्णवाल सहित कई लोग पहुंचे।
उनके निधन पर पुलिस महकमे में शोक की लहर है। रंजीत प्रसाद एक बहुत ही दयालु और ऊर्जावान पुलिस पदाधिकारी थे। उल्लेखनीय है कि आईपीएस रंजीत प्रसाद मंगलवार को रिटायर आईपीएस एसोसिएशन की जैप-1 स्थित खुखरी गेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में भी शामिल हुए थे। इस दौरान कई रिटायर आईपीएस की उनसे मुलाकात हुई थी। बैठक खत्म करने के बाद सभी रिटायर आईपीएस झारखंड के नए प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को बधाई देने पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।
ये भी पढ़िए…..
बाबा धाम से रांची जा रही बस गिरिडीह में पलटी, कई कांवड़िया घायल