रांची। रांची शहर में बेहतर कार्य करने वाले पांच ट्रैफिक पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया। जिसमें चेन छिंताई के आरोपी को पकड़ने के मामले में एएसआई विश्राम उरांव, संजय कुमार मांझी, धीरज कुमार, अमरजीत कुमार राय, मकबूल अली शामिल हैं।
मकबूल अली को किया गया सम्मानित, पेश की ईमानदारी की मिशाल
आपको बताते चले कि रांची के गाड़ीखाना चौक में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी मकबूल अली की सराहना आज हर कोई कर रहा है। मकबूल ने अपनी ईमानदारी का परचम लहरा दिया है। यहीं वजह है कि उनकी ईमानदारी को सलाम किया जा रहा है। आम तौर पर पुलिस के ऊपर भ्रष्ट होने का आरोप लगता रहा है, मगर खाकी पर लगने वाले इस दाग को मकबूल जैसे ईमानदार पुलिसकर्मी मिटाने में पूरी शिद्दत से लगे हुए है।
रांची के गाड़ीखाना चौक के पास मकबूल को 2000 के दस नोट मिले, जिनकी कीमत 20,000 रुपये थी। इन नोटों को मकबूल अली ने सहेज कर दो दिनों तक अपने पास रखा। वो इंतज़ार करते रहे कि इन नोटों का कोई दावेदार उनके पास आएगा, और प्रमाणित करने के बाद नोट ले जाएगा। मगर जब दो दिनों तक नोटों का कोई दावेदार मकबूल के संपर्क में नहीं आया, तो मकबूल अली ने उन नोटों को अपने पास रखने के बजाय, उन्हें सुखदेव नगर थाने में जमा करा दिया। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों तक संदेश पहुंचाने का आग्रह किया है, जिनकी गाढ़ी कमाई गड्ढे में मिली थी।
मौके पर ट्रैफिक एसपी और सिटी एसपी मुख्य रूप से मौजूद थे।
ये भी पढ़िए….
Jharkhand: नए संसद भवन के उद्घाटन से राष्ट्रपति को दूर रखना लोकतंत्र के लिए घातक