मुंबई, (हि.स.)। अहमदनगर जिले में स्थित शिराडोह क्षेत्र में सोमवार दोपहर को अहमदनगर-आष्टी पैसेंजर ट्रेन के 5 डिब्बों में आग लग गई। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फायर ब्रिगेड और रेलवे की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और मौके पर कूलिंग का काम जारी है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को आष्टी से अहमदनागर आ रही पैसेंजर ट्रेन के दो कोच में अचानक आग लग गई। ट्रेन के कोच में आग लगने की जानकारी मिलते ही ड्राइवर ने तत्काल ट्रेन को रोक दिया। आग की घटना की वजह से ट्रेन में सफर कर रहे यात्री तत्काल ट्रेन से उतर गए। इसके बाद रेलवे स्टाफ और स्थानीय ग्रामीणों ने भी ट्रेन में फंसे लोगों को निकालने में मदद की। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं मिली है। आग लगने का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। अहमदनगर-आष्टी के बीच सितंबर महीने में ही ट्रेन सेवा शुरू की गई है।
ये भी पढ़िए…..
धनबाद में अवैध खनन के दौरान धंसी चाल, दो की मौत, 10-12 लोगों के दबने की आशंका