जामताड़ा। जान मारने की नियत से घर में घुसकर हथियार से लैस मार पीटकर जख्मी करने के मामले में करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक, चरखरा रोड निवासी कौशल्या देवी ने अपने ही गांव के भागीरथ मंडल, मुकेश मंडल, घनश्याम मंडल, मनीष मंडल और अजीत अजय कुमार मंडल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
कौशल्या देवी ने लिखित आवेदन में कहा है कि रविवार की सुबह करीब 8 बजे अपने घर में थी तभी सभी आरोपी लाठी डंडे के साथ घर में घुसे और पीड़िता को खींचते हुए बाहर ले गए और मारपीट करने लगे। जब बचाने के लिए बहुएं आई तो आरोपियों ने उन लोगों के साथ भी मारपीट की एवं छेड़छाड़ करने लगे।
इधर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल जामताड़ा भेज दिया गया। सूचक की माने तो, सभी आरोपी पैसे एवं बाहुबल से धनवान है। जिसके कारण कानून को तोड़ने के लिए उतारू रहते है।
इस मामले में वर्ल्ड वाइज न्यूज के संवाददाता ने करमाटांड़ थाना प्रभारी अभय कुमार से बात की। उन्होंने बताया कि मामला जमीन विवाद का है मारपीट दोनों पक्षों में हुई है। इस मामले में दोनों पक्षों को तरफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रहीं है।
ये भी पढ़िए…….
छत्तीसगढ़ के अनेक हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, बस्तर संभाग में जन-जीवन अस्त-व्यस्त