बलरामपुर: बेमेतरा जिले में दो समुदायों के बीच हुए हिंसक झड़प में युवक की मौत के बाद के विरोध में विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए गए आह्वान पर सोमवार को नगर सहित आसपास के क्षेत्र एवं बलरामपुर जिला मुख्यालय में भी बंद का असर दिखा.
बताते चले कि बेमेतरा घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए पूरे प्रदेश में बंद का आह्वान किया था. इसी तारतम्य में सोमवार की सुबह से ही नगर की सभी दुकानें बंद रही. विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर में घूम-घूम कर सभी लोगों से दुकान बंद रखने का आग्रह किया. जिसे सभी लोगों ने स्वीकारते हुए दुकानें बंद रखी.
जिला मुख्यालय बलरामपुर में भी कारोबारियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा, जिससे पूरा दिन शहर का माहौल सूना-सूना दिखाई दिया. लोग अपने-अपने घरों में ही कार्य को करते रहे. जो भी बाहर से आए, वे घूमते हुए प्रतिष्ठान खुलने का इंतजार करते दिखे.
रामानुजगंज में दिखा बंद का असर, सड़के रही सूनी
जिले के रामानुजगंज में बंद का असर देखने को मिला. सड़के पूरी तरह से सूनी रही. रामानुजगंज के व्यापारियों ने बंद को व्यापक समर्थन दिया. बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी सक्रिय दिखी. सभी चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया था.
ये भी पढ़िए…..
Jharkhand: सरकार के खिलाफ सचिवालय घेराव कल, पूरे इलाके में बैरिकेटिंग