रांची, (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने पांचवीं बार समन जारी किया है। ईडी ने समन जारी कर चार अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।
जमीन घोटाले के संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी चार बार समन जारी कर चुका है। वह ईडी के सामने उपस्थित नहीं हुए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी की ओर से जारी समन को हाई कोर्ट में चुनौती दी है और सभी समन को खारिज करने का कोर्ट से आग्रह किया है। याचिका पर अभी सुनवाई नहीं हो सकी है।
ईडी ने जमीन घोटाला मामले में 13 और 26 अप्रैल को छापेमारी की थी। 13 अप्रैल को छापामारी के दौरान राजस्व कर्मचारी भानुप्रताप के घर से बक्सा मिला था। बक्से में जमीन से जुड़े दस्तावेज बरामद किये गये थे।
ये भी पढ़िए…..
केंद्र के पास कुरमी को एसटी में शामिल करने का कोई प्रस्ताव नहीं : अर्जुन मुंडा