रांची। ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर गुरुवार को कोर्ट पहुंची। इसके बाद ईडी के विशेष न्यायाधीश के कोर्ट में पेश किया।
इससे पूर्व ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय से कड़ी सुरक्षा के बीच टीम रवाना हुई। कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सिटी एसपी और कोतवाली डीएसपी सहित अन्य अधिकारी कोर्ट परिसर का लगातार जायजा लेते रहे। हेमंत सोरेन के कोर्ट परिसर पहुंचते ही हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगे।
विनय चौबे ने नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव का पद छोड़ा
वहीँ हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद आईएएस विनय कुमार चौबे ने गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के पद का परित्याग कर दिया है। विनय चौबे 1999 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
ये भी पढ़िए…………….
Budget 2024: करदाताओं को कोई राहत नहीं, 3 लाख रुपये की आय ही रहेगी टैक्स फ्री