रांची : सोमवार को ईडी के हीनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में गहमागहमी रहने वाली है। कल दो अहम मामले को लेकर ईडी कार्यालय में कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी और साहेबगंज डीसी से पूछताछ की जाएगी। दोनों से ईडी अलग-अलग मामले में पूछताछ करेगी। इसमें डॉ इरफान अंसारी को पहले भी ईडी ने बुलाया था पर वे हाजिर नहीं हुए थे। जबकि साहेबगंज डीसी से पूछताछ हो चुकी है। पिछली तारीख में उन्हें सोमवार छह जनवरी को हाजिर होने को कहा था।
कैश कांड मामले में डॉ इरफान से होगी पूछताछ
कांग्रेस से निलंबित विधायक डॉ इरफान अंसारी को दूसरी बार समन भेज कर छह फरवरी सोमवार को हाजिर होने को कहा गया है। इससे पहले उन्हें समन जारी कर 13 जनवरी को पेश होने को कहा गया था, लेकिन वे हाजिर नहीं हो सके थे। उन्होंने अपने पीए और वकील के माध्यम से दो हफ्ते का समय मांगा था। जिसके बाद ईडी ने एक बार फिर समन जारी करते हुए छह फरवरी को क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा है।
कैश कांड को लेकर होगी पूछताछ
कोलकाता में लगभग 50 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार हुए कांग्रेस के तीन विधायक डॉ इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्सल कोंगाड़ी को पहले भी इसी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। तीनों ईडी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे। इसके बाद दूसरी बार तीनों विधायकों को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। इसी क्रम में सोमवार छह फरवरी को डॉ इरफान अंसारी को हाजिर होने को कहा है। जबकि कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप को 7 फरवरी और नमन विक्सल कोंगाड़ी को 8 फरवरी को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
अवैध खनन मामले में साहेबगंज डीसी से होगी पूछताछ
साहेबगंज डीसी को दूसरी बार ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। उनसे साहेबंगज में हुए एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के अवैध माइनिंग को लेकर पूछताछ की जा रही है। इससे पहले डीसी रामनिवास यादव ईडी के समन पर बीते 23 जनवरी को रांची स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे। जिसके बाद ईडी ने उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। दूसरी बार ईडी ने उन्हें छह फरवरी को पेश होने को कहा था।
ये भी पढ़िए….
BIG BREAKING: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन