बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज में गुरुवार को प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शासकीय जमीन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया है। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर बवाल काटा। जिसके कारण यातायात भी बाधित रहा।
दरअसल रामानुजगंज के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास रोड के दोनों तरफ कुछ लोग अतिक्रमण किए हुए थे। शासकीय जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान खोले हुए थे। जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। इससे पूर्व प्रशासन ने लोगों से शासकीय जमीन पर कब्जा हटाने के लिए कहा था। जिसके बाद आज गुरुवार को तहसीलदार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए दुकानों को ध्वस्त किया गया।
गुसाएं लोगों ने किया सड़क जाम: इधर गुमटी टूटता देख दुकानदार गुस्सा हो गए। प्रशासन की कार्रवाई से नाराज लोग सड़क पर उतर गए और जमकर बवाल काटा। जिसके कारण कई घंटों तक सड़क जाम रहा। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। यातायात पूरी तरह प्रभावित रही। जिसके बाद लोगों को समझाकर जाम हटवाया गया।
प्रशासन एक दो दिन पहले दुकान खाली करने के लिए सूचना दिए थे। हमलोग दुकान खाली नहीं कर रहे थे। जिसके बाद आज 10 बजे प्रशासन बुलडोजर लेकर आई और हमारी दुकानों को तोड़ने लगी। हमारी जीविका इसी दुकान से चलती थी। जो भी दुकान से बिक्री हुआ करता था इसी से हमारी जीविका चलती थी। हमलोगों का प्रशासन से यहीं मांग है कि हमलोगों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था किया जाए, जिससे हम अपने परिवार पालन पोषण कर सकें।– मोहरी देवी, पीड़िता।
हमारी छोटी सी गुमटी है। इसी से मेरी मां मेहनत करके हमलोगों का पालन पोषण करती है। आज अधिकारी लोग आकर हमारी गुमटी को तोड़ रहें थे। ये लोग कल भी आए थे। हमलोग रिक्वेस्ट किए तो कल चले गए। मेरा गुमटी का पूरा सामान इधर उधर हो गया है। हमारे पास आय का दूसरा कोई श्रोत नहीं है। बिना नोटिस दिए ही प्रशासन ने कार्रवाई की है। व्यकल्पिक व्यवस्था भी नहीं दिया गया है।– मनीषा कच्छप, पीड़िता।
आवासीय मकान पर नहीं कर रहें कार्रवाई: इस पूरे मामले पर जिले के कलेक्टर रिमिजियुस एक्का ने बताया कि बायपास का रोड के बगल में जो नया रोड बना है उसके दोनों तरफ कुछ लोग ठेला और गुमटी बनाकर अतिक्रमण कर रहें थे। अगर उन्हें तुरंत नहीं हटाया जाता तो बाद में दिक्कत होता। जिसके कारण हमलोगों ने मुनादी करके कार्रवाई करना प्रारंभ किया था। हालांकि हमने आज फिर एसडीएम को बोला है की फिर मुनादी करके लोगों को स्वयं हटने का अवसर दें। इस कार्रवाई में हम आवासीय मकान को नहीं हटा रहें है। जो लोग अतिक्रमण कर दुकान लगाए हुए थे हम वैसे लोगों पर कार्रवाई किए है।
ये भी पढ़िए…..