कोडरमा, अरुण सूद। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में जल शक्ति अभियान अर्थात् केन्द्र को लेकर समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय और प्रखंड स्तरीय जल शक्ति केंद्र की जानकारी ली। जल संरक्षण, संचयन करने से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। उन्होंने कहा कि जल शक्ति केंद्र में तालाब, आहार, चेकडैम समेत जल संसाधन से संबंधित सभी स्रोतों का रिकॉर्ड रखेंगे। आमजनों को भी जल संरक्षण के बारे में बतायें। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि जल संरक्षण के स्रोत या उपयोगिता को देखते हुए योजना का चयन का अमृत सरोवर बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत हर छोटी-छोटी आहार को लेते हुए उसका जीर्णोद्धार करें। साथ ही कहा कि जिले में अगर जमींदारी बांध है तो उसका भी रिकॉर्ड रखेंगे। पूर्ण अमृत सरोवर योजना का शत् प्रतिशत जियो टैगिंग करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता सिंचाई विभाग, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़िए….
Balrampur: अमोनियम नाइट्रेट लदा दो ट्रक जब्त, तीन गिरफ्तार; विस्फोटक की कीमत 25.50 लाख