रुड़की, 16 सितंबर (हि.स.) । सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ी गांव में आज सुबह सौरभ नाम के एक युवक का शव स्कूल की दीवार से लटका हुआ मिला। ग्रामीणों ने जब शव को देखा गया तो क्षेत्र में हड़कंप बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सौरभ के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
बेलड़ी गांव निवासी सौरभ नाम का युवक शुक्रवार से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की थी, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था। इसके बाद सौरभ का शव आज बेलडी गांव के स्कूल की दीवार से लटका हुआ मिला। सौरभ के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते सौरभ की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को भी हिरासत में लिया है। पुलिस अब इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।
ये भी पढ़िए…..
कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स बढ़कर हुआ 10 हजार रुपये प्रति टन, नई दरें लागू