रामानुजगंज, अनिल गुप्ता। रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नावाडीह के नजदीक के जंगल में आज शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का क्षतविक्षत शव मिलने से हड़कंप मच गया स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना रामानुजगंज पुलिस को दी जिसके बाद थाना प्रभारी संतलाल आयाम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात शव की पहचान शुरू कर दी हालांकि अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.
जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का क्षतविक्षत शव
रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नावाडीह के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का क्षतविक्षत हालत में शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने रामानुजगंज पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने में जुट गई. मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मौजूद हैं.
शव की नहीं हुई पहचान
रामानुजगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ करने के बावजूद अब तक शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव के चेहरे पर सिर्फ कंकाल नजर आ रहा है इसलिए मृतक की पहचान करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.
जांच में जुटी पुलिस
रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम के नेतृत्व में पुलिस की टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. पुलिस अपनी जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है की यह शव कहां से आया. पुलिस हत्या या फिर आत्महत्या के संदेह पर भी जांच कर रही है. शव बुरी तरह से क्षतविक्षत हालत में मिला है चेहरे की जगह सिर्फ कंकाल नजर आ रहा है. मृतक के शरीर में कई जगहों पर जख्म के निशान भी मौजूद हैं.