बलरामपुर। जिले की रामानुजगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. यहां से वर्तमान में कांग्रेस के बृहस्पति सिंह विधायक हैं. लेकिन इस चुनाव में अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की भी कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करते हुए लगातार विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं और आम जनता से जनसंपर्क भेंट मुलाकात कर रहे हैं.
एक ही मंच पर नजर आए बृहस्पति और डॉ तिर्की
बलरामपुर में आज यादव समाज के लिए बनाए जाने वाले भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी चंदन यादव की मौजूदगी में विधायक बृहस्पति सिंह और कांग्रेस से रामानुजगंज सीट से टिकट के दावेदार डॉ अजय तिर्की एक साथ नजर आए दोनों ने साथ में मंच साझा किया और भूमि पूजन कार्यक्रम में भी साथ हुए एक दूसरे के नजदीक बैठे नजर आए.
बृहस्पति और डॉ तिर्की दोनों के बीच टिकट की दावेदारी
रामानुजगंज विधानसभा सीट से पिछले दस सालों से कांग्रेस के बृहस्पति सिंह विधायक हैं और इस चुनाव में भी बतौर सीटिंग विधायक उनकी दावेदारी मजबूत रहेगी लेकिन अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं और क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे हैं यहां के आम जनता से लगातार संपर्क और भेंट मुलाकात कर रहे हैं.