
बलरामपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के पालन के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जनजागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने किया, जिससे प्रशासन का सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त और संवेदनशील रुख स्पष्ट रूप से सामने आया।
बाइक रैली कलेक्टर बंगला स्थित पुराने बस स्टैंड से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए संयुक्त जिला कार्यालय पहुंची। रैली के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने, गति सीमा का पालन करने और यातायात नियमों का ईमानदारी से अनुपालन करने का संदेश दिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी ने आम नागरिकों में नियमों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना को और मजबूत किया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित विषय नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक व्यक्ति के जीवन और परिवार की सुरक्षा से जुड़ा हुआ विषय है। उन्होंने अपील की कि दोपहिया वाहन चालक बिना हेलमेट वाहन न चलाएं और यातायात नियमों का पालन कर स्वयं के साथ दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें नियमों का पालन कर काफी हद तक रोका जा सकता है। हेलमेट का उपयोग जीवन रक्षा का सबसे सरल और प्रभावी साधन है। उन्होंने नागरिकों से नियमों के पालन को अपनी दैनिक आदत बनाने की अपील की।
गौरतलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक और पीछे बैठने वाले यात्री अपनी जान गंवाते हैं। हेलमेट का अभाव कई मामलों में मृत्यु का कारण बनता है। इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिलेभर में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
बाइक रैली में अपर कलेक्टर एवं बलरामपुर एसडीएम अभिषेक गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी सहित जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं जवान उपस्थित रहे।
ये भी पढ़िए……….
