रांची। कोयला व्यवसायी सह ईंट भट्ठा संचालक प्रदीप कुमार प्रसाद के साथ दो मालवाहक ऑटो से आये युवकों ने मारपीट की। इस मारपीट में प्रदीप कुमार का सिर फट गया है। व्यवसायी ओझा मार्केट जनक नगर के निवासी हैं। उनके साथ मुहल्ले में ही 29 अक्टूबर की रात मारपीट की गयी। इसकी सूचना पंडरा पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।
इस मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गयी है। व्यवसायी ने प्राथमिकी में लिखा है कि वे मंगलवार की रात 11:30 से 12:00 बजे की बीच पिस्कामोड़ से पूजा सामग्री और मिठाई खरीद कर कार से जनक नगर लौट रहे थे। इसी समय जनक नगर में ही पीछे से आये एक मालवाहक ऑटो ने कार को ओवरटेक कर वाहन कार के आगे लगा दिया। इसके थोड़ी बाद पीछे से एक अन्य मालवाहक ऑटो में सवार कुछ और युवक पहुंचे।
युवकों ने व्यवसायी को कार से बाहर निकाला और उन पर हमला कर दिया। व्यवसायी जान बचाने के लिए दूसरी ओर भागने लगे। युवकों ने खदेड़ कर व्यवसायी को पकड़ा और मारपीट की। इस दौरान उनके गले से चेन भी खींच लिया गया। व्यवसायी का कहना है कि उन युवकों को वह नहीं पहचानते और न ही उनका किसी से दुश्मनी है। वह समझ नहीं पाये की उनके साथ क्यों मारपीट की गयी। पुलिस से व्यवसायी ने मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
ये भी पढ़िए………
रांची पुलिस की छापेमारी में जीडी गोयनका स्कूल से 1 करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये बरामद