धमतरी, (हि.स.)। राज राजेश्वरी मां शीतला मन्दिर सेमरा में श्रद्धालुओं ने 434 मनोकामना जोत कलश प्रज्वलित की है। यहां हवन पूजन कार्यक्रम 22 अक्टूबर को हुई। जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में पूजा-अर्चना के लिए शामिल हुए।
राज राजेश्वरी मां भगवती सिद्ध शीतला शक्तिपीठ समिति सेमरा में श्रद्धालुओं ने घी जोत कलश 31 एवं तेल जोत कलश 403 प्रज्जवलित किए है। यहां कुल 434 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित है। जोत जंवारा एवं कलश स्थापना की गई है। मंदिर परिसर में डेकोरेशन कर आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया है। लोगों की मान्यता है कि मां शीतला की दरबार में जो भी भक्त मनोकामना लेकर आते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। पंडित जागेश्वर प्रसाद पाठक मां शीतला की प्रतिदिन सुबह व शाम को पूजा अर्चना कराते हैं।
22 अक्टूबर को हवन पूजन कार्यक्रम हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर शीतला समिति सेमरा के अध्यक्ष लखन लाल साहू, उपाध्यक्ष कैलाश सेन, कोषाध्यक्ष हेमचंद देवांगन, सचिव यशवंत साहू, सहसचिव कृष्णा साहू, अनूप कुमार नेताम, संचालक सरपंच श्रवण कुमार ध्रुव, सहसंचालक उपसरपंच घनश्याम साहू, संरक्षक रामाधीन भक्त, झाडू राम मरकाम,अनिल साहू, पुनीत राम साहू, ग्राम पटेल विजय देवांगन, सदस्य हीरालाल साहू, कुशल राम साहू ,उमाशंकर बजरंगी, भूषण साहू, मेघनाथ मरकाम, उसल मंडावी,सनत साहू, रघ्घू साहू, रोहित नेताम, सत्येंद्र नेताम, जग कुमार साहू, नरेश कुंजाम, रामूलाल साहू, नंदलाल नेताम, कुमारराम डोटे, राजेंद्र साहू, हेमलाल सेन ,गिरधारी लाल देवांगन, डोमार साहू, विनय देवांगन, जेठू राम नेम ,गिरधारी मरकाम, रामस्वरूप मरकाम, जहुर यादव, अंगद साहू, किशन साहू, शत्रुघन ध्रुव ,रूपराम यादव, नाथूराम साहू, दिनेश देवांगन, मुकेश साहू, माइक आपरेटर योगेश साहू, संदेश वाहक रामूलाल सहित ग्रामीणों ने सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
ये भी पढ़िए…..
Bihar: नवादा में रेलवे टनल निर्माण कंपनी का एक करोड की मशीनरी पार्ट्स चोरी, मचा हड़कंप