रामानुजगंज, अनिल गुप्ता: अंबिकापुर में ऐम्स की मांग को लेकर पूर्व गृहमंत्री एवं राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि पिछड़ा एवं आदिवासी बहुल क्षेत्र छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर का भूभाग, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की सीमाओं से लगा हुआ है. छत्तीसगढ़ प्रदेश अन्य प्रदेश के लाखों मरीज के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था नहीं है. वही अंबिकापुर शहर से 350 किलोमीटर की दूरी तक कोई बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध नहीं है.
साथ में पत्र में इस बात का भी उल्लेख है कि अंबिकापुर शहर में रेल मार्ग और वायु मार्ग उपलब्ध है पर इतनी लंबी दूरी में मरीजों के इलाज के अच्छी व्यवस्था नहीं है. नेताम ने प्रधानमंत्री से इस संबंध में मार्मिक अपील की है ताकि अंबिकापुर में एम्स की स्थापना हो सके.
ये भी पढ़िए…