रांची। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से संबंधित अलग-अलग कंपनियों और उनके ठिकानों से रुपये बरामदगी का मामला झारखंड हाई कोर्ट तक पहुंच गया। जमशेदपुर के रहने वाले दानयाल दानिश ने इस मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी सीबीआई और ईडी से करवाने के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने गुरुवार को हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की है।
जनहित याचिका में कहा गया है कि एक सांसद के ठिकानों से इतनी बड़ी नकदी का पकड़ा जाना एक गंभीर मामला है और इससे यह स्पष्ट रूप से प्रतीत होता है कि यह आर्थिक अपराध है। यह पैसा कहां से आया और इस पैसे में किसका-किसका हिस्सा है यह जांच का विषय है। इसलिए पूरे मामले की जांच सीबीआई और ईडी से करायी जानी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आयकर की टीम ने गत छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रुपये से भरी 30 अलमारी बरामद की थी। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है। जानकारी के अनुसार अब तक 500 करोड़ रुपये रुपये मिले हैं। नोटों के अलावा 17 किलोग्राम आभूषण भी मिले थे।
ये भी पढ़िए…..
सांसद संजय सेठ ने झारखंड में जल जीवन मिशन की गड़बड़ियों को सदन में रखा